*बार एसोसिएशन महराजगंज के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायधीश संजय मिश्रा और जिलाधिकारी अनुनय झा की उपस्थिति में संपन्न हुआ*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 02 मई 2025, आज कलेक्ट्रेट में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन महराजगंज के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायधीश संजय मिश्रा और जिलाधिकारी अनुनय झा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायधीश ने कहा कि बार एवं बेंच के पारस्परिक समन्वय से ही वादियों को त्वरित न्याय प्राप्त हो सकता है। इसीलिए हम सबको मिलकर यह प्रयास करना होगा कि न्याय सबको सुलभ और समय पर मिल सके।
जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि हम सब मिलकर लोगों के लिए त्वरित न्याय सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पूर्व कार्यकारिणी की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके साथ भी हमने परस्पर विश्वास और समन्वय के साथ काम किया और कठिन मामलों में भी न्याय को सुनिश्चित किया। जिलाधिकारी ने बार के सत्तर वर्ष से अधिक आयु के अधिवक्ताओं के तत्काल आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु ऐसे अधिवक्ताओं की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी ने भी बार कौंसिल के कल्याणकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अदालतें निर्णय करने की अपेक्षा न्याय करने की ओर अग्रसर हों तभी समाज का कल्याण संभव है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश कुमार श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर एसडीएम सदर, एआईजी स्टांप सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
