*खाना बनाते समय सिलेंडर से लगी आग, फूस का घर राख*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी ( महराजगंज)
News anticruption bharat
*खाना बनाते समय सिलेंडर से लगी आग, फूस का घर राख*
परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से आग लग गई। इस घटना में रिहायशी फूस का घर जल गया और सभी सामान जलकर राख हो गए। गांव निवासी श्रवण की पत्नी विन्द्रावती दोपहर में खाना बना रही थी। इसी बीच अचानक सिलेंडर से घर में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। यह परिवार काफी गरीब हैं जो झोपड़ी में रहकर अपना जीवन यापन करता है। विन्द्रावती ने बकरियां पाल रखी थीं, जिससे अपना जीवन यापन करती थी। आग लग जाने के कारण एक बाइक, पां बकरियां, बाक्स में रखे जेवर, अन्य सामान सहित गुमटी व अनाज जल कर राख हो गया।
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। फायर सर्विस के लोगों ने आग को पूरी तरह से बुझाया। मौके पर श्यामदेउरवा थाने के सब इंस्पेक्टर अक्षय सिंह, राजेश सिंह तथा दीवान संजय सिंह भी पहुंचे थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
