*लूटने वाला गिरोह मुठभेड़ में गिरफ्तार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*लूटने वाला गिरोह मुठभेड़ में गिरफ्तार*
महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में भिटौली थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में सर्राफा कारोबारियों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। एसओजी स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो कुख्यात लुटेरे अरविंद यादव और अनूप राजभर को मुठभेड़ के बाद दबोचा गया, जबकि महिला आरोपी माया देवी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मौके से अवैध असलहा नकदी दस्तावेज, बाइक और लगभग 1.260 किग्रा चांदी 21 ग्राम सोना पायल और गलाकर बनाई गई सोने की टिकिया बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने धर्मपुर बाजार महराजगंज और मोतीराम अड्डा बाजार गोरखपुर में लूट की बात कबूली।
उक्त आशय की जानकारी एएसपी महराजगंज आतिश कुमार सिंह ने पत्रकारो देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी अरविंद यादव पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं और वह गिरोह के साथ सुनसान दुकानों को निशाना बनाता था। पुलिस ने इस कार्रवाई से कई लंबित मामलों का भी खुलासा किया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
