*ड्यूटी पर लौट रहे नौसेना के 25 वर्षीय जवान प्रशांत चौधरी की सड़क हादसे में हुई मौत*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ड्यूटी पर लौट रहे नौसेना के 25 वर्षीय जवान प्रशांत चौधरी की सड़क हादसे में हुई मौत*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
मथुरा । ड्यूटी पर लौट रहे नौसेना के जवान फरह क्षेत्र के गांव गांजोली निवासी 25 वर्षीय प्रशांत चौधरी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने छोटे भाई सचिन के साथ बाइक से मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन जा रहे थे। गांव सरूरपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
प्रशांत की पोस्टिंग कोच्चि में थी। वह एक हफ्ते पहले छुट्टी पर घर आए थे। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण उन्हें हेड ऑफिस से वापस बुलाया गया था। शुक्रवार शाम करीब 8 बजे वह रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे।
हादसे में प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनका भाई चोटिल हुआ। पुलिस और परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रशांत 2019 में इंडियन नेवी में भर्ती हुए थे। उनके चाचा सोनवीर ने बताया कि प्रशांत की शादी 18 नवंबर 2024 में राजस्थान के कस्बा नगर की पूनम से हुई थी। प्रशांत की मौत से पत्नी पूनम की हालत बेहद खराब है।
हेडक्वार्टर से आई नौसेना की टोली ने मृतक प्रशांत चौधरी को राजकीय सम्मान के साथ सलामी देते हुए अंतिम संस्कार कराया अंतिम संस्कार के दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और सभी ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
