*भीषण गर्मी में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, पूरे दिन में महज 7 घंटे मिल रही बिजली*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*भीषण गर्मी में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, पूरे दिन में महज 7 घंटे मिल रही बिजली*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
महराजगंज/सिसवा: जिले में विद्युत विभाग की बड़ी बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हो गए हैं। पूरे दिन बिजली गुल रहने के बाद रात में महज सात घंटे बिजली मिल रही है।
*पूरे दिन में महज सात घंटे मिल रही बिजली:-*
आपको बता दें कि, उपखण्ड सिसवा के अन्तर्गत भेड़िया फीडर से चलने वाले समस्त गांवों में बिजली कटौती से तबाही मची हुई है। भीषण गर्मी के वजह से लोग तर-बतर हो जा रहे हैं उसमें सिर्फ एक सहारा बिजली होती जिससे लोग फैन, कुलर इत्यादि के माध्यम से इस भीषण गर्मी के प्रकोप से अपने आप को बचा सकते हैं, तो वहीं बिजली दिन में तो एकदम गुल हो जा रही है और रात में महज 7 घंटे बिजली मिल रही है। जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।
कल जिले में पहुंचे पूर्वांचल विद्युत वितरण लि. के प्रबंध निदेशक आईएएस शंभू नाथ ने यह हिदायत दिया था कि, भीषण गर्मी में बिजली कटौती न की जाए, परन्तु जिले के बिजली विभाग के सक्षम अधिकारी अपने आदतों से माज नहीं आ रहें हैं।
*एरिया के जेई का कथन:-*
वहीं बिजली कटौती व बिजली संचालन शेड्यूल की जानकारी एरिया के अवर अभियंता (जेई) अच्छेलाल से ली गई तो उन्होंने ने बताया कि, बिजली संचालन व कटौती की कोई शेड्यूल नहीं है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
