*बिजली का बिल गमन कर बैठ गए जेई साहब, हो गया स्थानांतरण, उपभोक्ता विभाग का चक्कर लगाते परेशान*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बिजली का बिल गमन कर बैठ गए जेई साहब, हो गया स्थानांतरण, उपभोक्ता विभाग का चक्कर लगाते परेशान*
महराजगंज/चौक: जिले में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला विद्युत वितरण खण्ड प्रथम बैकुंठपुर, महराजगंज के अंतर्गत फीडर चौक बाजार से प्रकाश में आया है। जहां उपभोक्ता द्वारा जेई को बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोक्ता द्वारा पैसा दिया गया साहब रसीद देने में आना-कानी करते रहे और अब उनका स्थानांतरण देवरिया में हो गया है।
आपको बता दें कि, चौक के ग्राम रूदलापुर निवासी सुनील श्रीवास्तव ने आईजीआरएस सं०- 50018725000090 के माध्यम से शिकायत किया कि, उसने बिजली जमा करने के लिए 30000 रूपये अवर अभियंता रामकृपाल को दिया। जेई ने बिल जमा नहीं किया। रसीद मांगने पर जेई द्वारा हिल्ला हवाली किया जाने लगा और फिर जेई का स्थानांतरण भी हो गया है।
उक्त आईजीआरएस का निस्तारण दिनांक 06-02-2025 को विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र कुमार गौतम ने पत्रांक में लिखा कि, उनके विभाग के अभिलेख के अनुसार, पूर्व में रामकृपाल पुत्र मिश्री लाल नामक कोई कर्मचारी ही नहीं था और न ही वर्तमान में है। फिर उक्त प्रकरण में दिनांक 13-02-2025 को विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र गौतम द्वारा अपने पत्रांक में लिखा गया कि, रामकृपाल नामक व्यक्ति उनके विभाग में अवर अभियंता पद पर था जिसका अब स्थानांतरण देवरिया हो गया है।
आखिरकार एक ही प्रकरण में दोतरफा बातें संदेह के दायरे में है।
पीड़ित सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि, वह मजदूरी करके अपने परिवार का जिविका चलाता है। विभाग उक्त प्रकरण में वह विभाग का चक्कर लगाते – लगाते थक गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
