*कोठीभार पुलिस ने दो वारंटीयो को किया गिरफ्तार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कोठीभार पुलिस ने दो वारंटीयो को किया गिरफ्तार*
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टियों के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में दिनांक 13.05.2025 को थाना कोठीभार पुलिस टीम उ.नि. मनोज यादव, उ.नि. विनीत यादव, हे. का. गिरजेश यादव, म.का. विन्ध्यवासिनी शुक्ला और का. कुलदीप कुमार द्वारा दो वारण्टीगण विनोद वर्मा पुत्र रामचन्दर निवासी बीसोखोर, थाना कोठीभार, जनपद महराजगंज सम्बन्धित मु0नं0 1085/17 धारा 323,504 भा.द.वि. न्यायालय सीजे जेडी/जेएम महराजगंज और ढुनमुन कहार पुत्र गोविन्द कहार नि० लोढिया, थाना कोठीभार, जनपद महराजगंज सम्बन्धित संबंधित मु.नं. 3099/12 धारा 323,504 भादवि न्यायालय ग्राम न्यायालय निचलौल मजिस्ट्रेट जनपद महराजगंज को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
