*खनन माफियों ने रेंजर पर किया जानलेवा हमला*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*खनन माफियों ने रेंजर पर किया जानलेवा हमला*
(राकेश त्रिपाठी)
महराजगंज । सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के पकड़ी वन रेन्ज क्षेत्र के जगपुर वीट परिक्षेत्र में ग्राम पंचायत जगपुर उर्फ सलामतगढ़ में मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा बृहस्पतिवार को विना परमिट के लोडर मशीन द्वारा अवैध मिट्टी खनन कार्य जोरो पर चल रहा था।जिसकी भनक पकड़ी रेन्जर को मिली। सूचना मिलते ही रेंजर अपने सहयोगियो के साथ मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। साथ ही ट्रैक्टर ट्राली
को पकड़ कर रेन्ज कार्यालय ले जा रहे थे कि खनन माफियाओं ने गोलबंद होकर रेंजर सहित वनकर्मियों पर टूट पड़े और जबरिया गाड़ी को वनकर्मियों से छीन कर उठा ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी रेन्ज के जगपुर वीट में खनन माफियाओं द्वारा जगपुर उर्फ सलामतगढ़ में जंगल से सटे वृहस्पतिवार को मिट्टी खनन जोरो पर चल रहा था। कि किसी ने इसकी सूचना रेंजर पकड़ी को दी सूचना मिलते ही रेंजर पकड़ी सुशान्त मणि त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए।
वनकर्मियों ने खनन का कागजात मांगा तो खनन कर रहे लोगो ने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश किया। तो सक्रिय वनकर्मियों ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही के लिए रेन्ज कार्यालय पकड़ी ले जा रहे थे कि खनन माफियाओ ने गोलबंद होकर वनकर्मियों के उपर धावा बोल कर ट्रेक्टर ट्राली को लेकर फरार हो गए। साथ ही वनकर्मियों को गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी भी दिया।
अपने को घिरता देख रेन्जर ने खनन माफियाओं के विरुद्ध चौक पुलिस को घटना की लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
चौक पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनधि बरगदवा राजा रामसवारे यादव पुत्र रामवृक्ष यादव सोनू यादव पुत्र दुर्गेश यादव देवेंद्र पुत्र नागेन्द्र यादव निवासी बरगदवा राजा थाना कोतवाली व राजकुमार मौर्य पुत्र बीरेंद्र मौर्य निवासी सलामतगढ़ थाना चौक के विरुद्ध अपराध संख्या 116/25 धारा 3/5 (15) पर्यावरण वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत धारा 15,51 बी एन एस 221,132,351 (3) मुकदमा दर्ज कर जांच जुट गई है इस सम्बंध में एस ओ चौक रामचरन सरोज ने बताया कि पकड़ी रेन्जरसुशांत मणि त्रिपाठी की तहरीर पर सम्बन्धित खनन माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
