*मिठौरा सीएचसी पर आयोजित पीएमएसएमए दिवस*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मिठौरा सीएचसी पर आयोजित पीएमएसएमए दिवस*
राकेश त्रिपाठी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठौरा पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस ( पीएमएसएमए) दिवस का आयोजन किया गया। शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार व डिप्टी सीएमओ डाॅ. वीर विक्रम सिंह व डीपीएम नीरज सिंह ने संयुक्त रूप से मिठौरा में आयोजित कार्यक्रम का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ राकेश कुमार ने कहा कि इस दिवस पर पर प्रत्येक महीने की पहली नौ सोलह और चौबीस को गर्भवती को विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच की सुविधा प्रदान की जाती है। गर्भावस्था में दूसरे और तीसरे तिमाही में विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच काफी महत्वपूर्ण है।एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस पर जिन गर्भवती को अल्ट्रासाउंड की आवश्यकता होती है उन्हें ई-वाउचर जनरेट कर दिया जाता है जिसकी मदद से वह सम्बद्ध किसी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर नि:शुल्क सुविधा प्राप्त कर लेती हैं। इतना ही नहीं इस दिवस पर गर्भवती की खून पेशाब वजन सहित अन्य आवश्यक जांच भी होती है। साथ ही आयरन कैल्शियम की गोली भी दी जाती है। नियमित और पौष्टिक आहार लेते रहने की भी सलाह दी जाती है। दोनों अधिकारियों ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस पर उच्च जोखिम गर्भावस्था ( एचआरपी ) की भी पहचान की जाती है, ताकि समुचित प्रबंधन से सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित कराया जा सके। इससे जच्चा-बच्चा के जीवन की रक्षा होती है। इससे मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी भी आती है।जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सिंह ने बताया कि निरीक्षण की अवधि तक मिठौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 48 गर्भवती की जांच हो चुकी थी इनमें से 32 गर्भवती को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड के लिए ई-वाउचर निर्गत किया गया था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
