*कोआपरेटिव बैंक अब बनायेगी आधार कार्ड स्वतंत्र प्रभार जे.पी.एस. राठौर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कोआपरेटिव बैंक अब बनायेगी आधार कार्ड स्वतंत्र प्रभार जे.पी.एस. राठौर*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
लखनऊ। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने बताया की यूआईडीएआई भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि० को आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा की उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि० देश का पहला सहकारी बैंक है, जिसको आधार कार्ड बनाने की एजेंसी नामित किया गया है।
जिसके लिए सहकारिता राज्यमंत्री जे.पी. एस. राठौर ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बेहतर काम करने से सहकारी बैंकों की विश्वसनीयता देश-प्रदेश में बढ़ी है। आधार कार्ड का काम अत्यधिक संवेदनशील है, आधार कार्ड भारत के नागरिकों की विशिष्ट व प्रमाणिक पहचान का मजबूत साक्ष्य है। इसमें लापरवाही से काम करने से बड़ी गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए इसको एक एसओपी बनाकर, कार्मिकों को प्रशिक्षित कर काम को आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग सौरभ बाबू ने कहा कि आधार कार्ड का काम मिलना सहकारिता विभाग की बड़ी उपलब्धि है। शुरूआत में उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 की शाखाओं से आधार कार्ड बनाए जाएंगे बाद में प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति (पैक्स) स्तर तक इसको ले जाया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
