*पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय रानी कर्णावती में चल रहे समर कैंप में बच्चों ने योग का किया अभ्यास*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर से आशीष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मिर्जापुर:23 मई 25 *पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय रानी कर्णावती में चल रहे समर कैंप में बच्चों ने योग का किया अभ्यास*
पी एम श्री कंपोजिट_विद्यालय_रानी कर्णावती नगर पालिका मीरजापुर #ग्रीष्मकालीन_शिविर नई ऊर्जा के साथ बच्चे नई नई चीजों का अध्ययन कर रहे है आज बच्चों ने योग का महत्व योग से लाभ के विषय में जाना साथ बच्चों ने योग करके खुद को योग से जोड़ा । समर कैंप के माध्यम से बच्चों में नई नई चीजों का अध्ययन करने की जिज्ञासा भी बनी हुई है ।समर कैंप बच्चों के अंदर कला कौशल एवं विभिन्न अभिरुचियों के विकास के साथ साथ सामाजिक विकास में भी बहुत सहायक होते हैं ।और यह जीवन भर के लिए अविस्मरणीय हो जाते हैं । ऐसे कैंप में यादें हमेशा के लिए बनती हैं और अमिट छाप छोड़ जाती है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
