*जिलाधिकारी ने किया जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी ने किया जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की।*
रिक्त चिकित्सीय पदों को शीघ्र भरने का निर्देश।
टीकाकरण बेहद अहम, प्रभावी तरीके से टीकाकरण को करें सुनिश्चित: जिलाधिकारी
स्वास्थ्य सेवाओं में शिथिलता नहीं की जाएगी बर्दाश्त: जिलाधिकारी
आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है सबकी जिम्मेदारी: जिलाधिकारी
महराजगंज 24 मई 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, मातृ–शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण, वीएचएसएनडी, एनसीडी,आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग उन्मूलन आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने टीकाकरण के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि टीकाकरण में बैकलॉग के संदर्भ में विस्तृत आख्या प्रस्तुत करें और बैकलॉग को समाप्त करने हेतु वैकल्पिक प्लान तैयार कर कार्यवाही शुरू करें। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि टीकाकरण बेहद अहम कार्यक्रम है और शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकारण सुनिश्चित करें।
उन्होंने ई–संजीवनी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए टेली कंसल्टेशन में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया लेकिन महराजगंज में सीएचओ द्वारा टेली कंसल्टेशन को बेहतर करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रति सीएचओ न्यूनतम 06 टेली कंसल्टेंसी और प्रति मेडिकल ऑफिसर 10 टेली कंसल्टेंसी सुनिश्चित करें। ओपीडी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी सीएचओ ओपीडी करें और जो सीएचओ बिना सूचना लंबे समय से अनुपस्थित हैं उन्हें हटाने की कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में जन्मे शत–प्रतिशत बच्चों को बीसीजी का टीका लगवाते हुए मंत्रा ऐप पर फीडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के मामले में जनपद की रैंकिंग 65 होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आकांक्षी ब्लॉकों में की–इंडिकेटर्स को सुधारें। उन्होंने सभी एमओआईसी को इस संदर्भ आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एईएस/जेई पर प्रभावी रोक लगाने के संदर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि आ रहे प्रकरणों की विधिवत समीक्षा करते हुए देखें कि कोई संचारी रोग का कोई पॉकेट न विकसित हो। यदि ऐसी कोई शंका हो तो बीडीओ/ईओ से संपर्क कर आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों के संदर्भ में विज्ञापन जारी करते हुए नियुक्ति की कार्यवाही पूर्ण करें, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके।
गर्मी के दृष्टिगत हीट स्ट्रोक आदि की संभावनाओं को लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हीट स्ट्रोक वार्ड बनाने और गर्मी को लेकर सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाएं बेहद अहम हैं और ये आमजन से सीधे जुड़ी हैं। इसलिए सभी लोग सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर शिथिलता न हो और लोगों को शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो।
बैठक में सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डा0 राकेश कुमार, समस्त एम0ओ0आई0सी0, क्षय रोग अधिकारी डॉ. विरेन्द्र आर्या सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
