*जंगल में गुलर के पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी महराजगंज
News anticruption bharat
*जंगल में गुलर के पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव*
स्थानीय थानाक्षेत्र में रविवार को जंगल में साठ वर्षीय वृद्ध का शव गुलर के पेड़ से संदिग्ध हालत में लटकता मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों के मुताबिक वृद्ध एक बैंक से डेढ़ लाख रूपया केसीसी ऋण लिया था। पनियरा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत गोनहा के रानी छावनी टोला निवासी 60 वर्षीय सूर्यनाथ पेशे से पंपिंगसेट मिस्त्री था। रविवार सुबह परिजनों से यह कहते हुए घर से निकला कि क्षेत्र में एक पंपिंगसेट बनाने जा रहा है।
अपराह्न साढ़े तीन व चार बजे के बीच घर से करीब पांच सौ मीटर दक्षिण जंगल में गुलर के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लुंगी के फंदे से सूर्यनाथ का शव लटकता मिला। घटना की जानकारी होने पर मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों व परिजनों का आरोप है कि वह कर्ज से परेशान था। छोटे बेटे की शादी नहीं कर पाया था सूर्यनाथः सूर्यनाथ के चार पुत्र व एक पुत्री हैं। तीन बेटों व एक बेटी की शादी हो चुकी है। सबसे छोटा बेटा 18 साल का है। उसकी शादी नहीं हुई है। मृतक की बड़ी बहू रूक्मिणी ने बताया कि गांगी स्थिति एक बैंक से डेढ़ लाख का केसीसी ऋण लिया था। जिसको जमा जमा नहीं कर पाए थे। जिसके कारण बैंककर्मी ऋण को जमा करने का दबाव बना रहे थे। उसके पास कुल 86 डिस्मिल खेती है। उसमें भी तीस डिस्मिल रेहन है। तीनों बड़े बेटे रामनगीना, दिलीप, बृजलाल उससे अलग रहते हैं। बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। छोटे बेटे शक्तिमान की अभी शाटी उसकी पत्नी बुधनी व परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
