*बड़ी खबर- नौतनवा तहसील के पोखरा सुन्दरी करण का मामला- मानक के विपरीत हो रहे निर्माण को उप जिलाधिकारी ने तोड़वाया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बड़ी खबर-
नौतनवा तहसील के पोखरा सुन्दरी करण का मामला-
मानक के विपरीत हो रहे निर्माण को उप जिलाधिकारी ने तोड़वाया*
नौतनवा महाराजगंज। नौतनवा तहसील के प्रांगण में पोखरा सुन्दरी करण के निर्माण का कार्य कुछ दिनों से हो रहा है। अधिकारियों के नाक के नीचे मानक के विपरीत कराऐ जा रहे निर्माण को लेकर लोग अधिकारियों की भूमिका को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे और भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं कुछ लोगों ने मानक विहीन हो रहे निर्माण का रात को वीडियो बनाकर उप जिलाधिकारी के मोबाइल पर भेज दिया जिसको देखने के बाद उप जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सोमवार को तहसीलदार कर्ण सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए और मानक के विपरीत निर्माण कार्य होता देख ठेकेदार पर भड़क गए और ठेकेदार को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि तत्काल इसे तोड़वाकर तय मानक के अनुसार निर्माण कार्य शुरू करो अन्यथा आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। उप जिलाधिकारी के चेतावनी के बाद ठेकेदार हरकत में आए और तत्काल घटिया निर्माण के कुछ हिस्से को अधिकारियों के सामने ही तोड़ दिया शेष को भी तोड़ने का निर्देश देकर वापस चले आए। समाचार लिखे जाने तक कुछ हिस्से ही तोड़े गए थे।
महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
