*जांच से बौखलाए सीडीपीओ- नौतनवा विकासखंड का है मामला**

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जांच से बौखलाए सीडीपीओ*
सतीश त्रिपाठी।
नौतनवा।महाराजगंज। रतनपुर- नौतनवा ब्लाक मुख्यालय पर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर भ्रष्टाचार और दबंगई थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीडीपीओ कब कौन सा उलल-जुलुल हरकत कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता। सीडीपीओ के भ्रष्टाचार के विरोध में शिकायत करने वाली कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को अब धमकाना शुरू कर दिए। जांच से बौखलाए सीडीपीओ पर जैसे सनक सवार हो। गया है।
अभी पिछले दिनों सीडीपीओ के इशारे पर उनका ड्राइवर एक कार्यकत्री को अपनी गाड़ी में बैठाकर जबरन तहसील ले गया और उसे नोटरी एफिडेविट बनवा रहा था। इसी बीच हो हल्ला हुआ और ड्राइवर रफू चक्कर हो गया ।सूत्रों द्वारा बताया गया है कि बाल विकास परियोजना कार्यालय रतनपुर की लगभग एक दर्जन से अधिक कार्यकत्रियों ने नोटरी एफिडेविट के साथ निदेशालय को शिकायती पत्र भेजा है । निदेशालय की जांच की जानकारी जब सीडीपीओ को हुई तो शिकायतकर्ता कार्यकत्रियों पर दबाव बनाना शुरू किया। जिसके क्रम में गत दिनों तहसील में सीमा चौधरी नामक एक कार्यकत्री को जबरन एफिडेविट बनवाने का प्रयास उनका ड्राइवर कर रहा था कि वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी दौरान उप निवंधक के विरोध मे आंदोलन कर रहे नागेंद्र शुक्ला मौके पर पहुंच गए। अभी वह मामले को समझ ही रहे थे की सीडीपीओ का ड्राइवर समय की नजाकत भांप कर रफू चक्कर हो गया। सूत्रों द्वारा यह भी बताया गया है कि गत दो दिन पहले शिकायत करता एक कार्यकत्री को भी कार्यालय बुलाकर शिकायत वापस लेने का दबाव दिया गयाI फिलहाल भ्रष्टाचार में लिप्त सीडीपीओ द्वारा दबंगई एवं अन्य करगुजारियों की जानकारी भी निदेशालय स्तर को हो चुकी है । सूत्रों का यह भी कहना है कि उनके भ्रष्टाचार ,अनियमितता दबंगई एवं अन्य कारगुजारियों की जांच भी शुरू हो चुकी है। सूत्रों का यह भी कहना है कि वह मैनेज का खेल भी खेल रहे हैं। लेकिन उनकी एक नहीं चलने वाली है। शायद उनके भ्रष्टाचार का पुलिंदा जांच टीम को हाथ लग चुकी है, और उनके गले नपने की संभावना भी बलवती हो गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
