*ग्राम विकास विभाग में बड़ा फेरबदल- बीडीओ के हुऐ तबादले*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ग्राम विकास विभाग में बड़ा फेरबदल- बीडीओ के हुऐ तबादले*
महराजगंज।ग्राम विकास विभाग में लंबे समय से प्रतीक्षित प्रशासनिक फेरबदल आखिरकार हो गया है। खंड विकास अधिकारियों (B.D.O.) के तबादले के आदेश सहायक आयुक्त आस्था पांडेय द्वारा जारी किए गए हैं। इस आदेश के तहत महराजगंज जिले के दो बीडीओ का तबादला कर दिया गया है, वहीं तीन नए अधिकारियों की तैनाती की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पनियरा ब्लॉक की बीडीओ श्वेता मिश्रा को प्रयागराज स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं परतावल ब्लॉक के बीडीओ अमरनाथ पांडेय को कौशांबी भेजा गया है। इन दोनों अधिकारियों ने जिले में विभिन्न ग्राम विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।
इन तबादलों के साथ ही महराजगंज को तीन नए बीडीओ मिले हैं। उषा पाल, जो अब तक कुशीनगर में कार्यरत थीं, को महराजगंज भेजा गया है। इसी प्रकार, संतोष यादव (आजमगढ़ से) और राजकुमार यादव (सिद्धार्थनगर से) की भी महराजगंज में तैनाती की गई है। ये तीनों अधिकारी शीघ्र ही अपना कार्यभार संभालेंगे और संबंधित ब्लॉकों में विकास कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इधर, महराजगंज जिले के मिठौरा और निचलौल ब्लॉक में तैनात खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) के स्थानांतरण की प्रबल संभावना जताई जा रही है। इन दोनों अधिकारियों की तैनाती को तीन वर्षों से अधिक का समय हो चुका है। विभागीय नियमों के अनुसार, एक स्थान पर लंबे समय तक जमे अधिकारियों का तबादला किया जाता है। इसी क्रम में प्रशासनिक स्तर पर दोनों के स्थानांतरण को लेकर गंभीर मंथन चल रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
