*थाना चौक का आकस्मिक निरीक्षण*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*थाना चौक का आकस्मिक निरीक्षण*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
महराजगंज (चौक) पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने आज थाना चौक का आकस्मिक निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों का गहन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, स्टोर रूम, बैरक, परिसर, शस्त्रागार और कारागार का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए उन्होंने साफ-सफाई अभिलेखों के रखरखाव शस्त्रों के समुचित रखाव और कारागार में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने पर बल दिया उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर जनता को त्वरित और प्रभावी सेवा मिले इसके लिए सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहें निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया पुलिस अधीक्षक के आकस्मिक निरीक्षण से थाना परिसर में सक्रियता देखी गई और पुलिस पुलिसकर्मी सतर्क दिखे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
