*अनियमिताओं के घेरे में चल रहा सिंचाई विभाग, माइनरों की सफाई अभी भी नहीं पूरी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*अनियमिताओं के घेरे में चल रहा सिंचाई विभाग, माइनरों की सफाई अभी भी नहीं पूरी*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
*हाइलाइट्स:*
*शासन द्वारा नहरों, माइनरों व नालों की पूर्णतः साफ – सफाई व मरम्मत करके 25 मई को पानी छोड़ने का था निर्देश*
सिंचाई विभाग महराजगंज द्वारा अभी भी कुछ माइनरों की सफाई बाकी
पिछले रबी फसलों में माइनर के ऊंचे जल बहाव के कारण लगभम 40 किसानों का फसल हुआ था नुकसान
*विभाग को जेसीबी न मिलने के कारण नहीं हो पाई माइनर की सफाई – विक्रम अग्रहरी, (अवर अभियंता)*
महराजगंज/सिसवा: जिले में सिंचाई विभाग आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें आए दिन इनके अनियमिताओं के कारनामों का पर्दाफाश देखने को मिल रहा है। इसी प्रकार सिंचाई विभाग की आज एक और बड़ी लापरवाही प्रकाश में आया है जिसमें बलईखोर सोहट बाया कैमा, बेलवा तथा घोरनर को जोड़ने वाली माइनर का अभी तक साफ – सफाई नहीं हुआ है इसी माइनर के सहारे इस क्षेत्र के किसान फसलों के सिंचाई प्रयोजन आदि का कार्य करते हैं खरीफ फसलों की बुआई व रोपाई का भी समयआ गया है पर अभी तक विभाग मौन बैठा है अभी तक यह माइनर वैसे विरान हालत में पड़ा हुआ है, जिसमें अत्यधिक खर पतवार व ने पौधे भी उग आयें हैं आपको बता दें कि शिकायतकर्ता राजेन्द्र पाण्डेय निवासी बेलवा ने सूचना दिया कि अभी तक उनके क्षेत्र के माइनर का सफाई कार्य नहीं हुआ है। पिछले रवी के फसलों के समय जलस्तर इतना ऊंचा बढा कि पानी के बहाव में लगभग 40 किसानों के रबी के फसल जलमग्न हो गए। इस घटना की आईजीआरएस के तहत शिकायत भी की गई थी पर विभाग मौन रहा और अभी भी विभाग का यही हाल है
दिनांक 28/05/2025 को मिली सूचना के अन्तर्गत निर्वाण टाईम्स व यूपी टाइम्स लाइव की टीम ने उक्त माइनर का जायजा लिया तथा उसकी विडियो भी बनाई जिसमें पाया गया कि, उक्त माइनर वैसे ही विरान पड़ा है। इस प्रकरण के बावत सिंचाई अवर अभियंता कन्हैया लाल से बात कि गई तो उन्होंने बताया की वह माइनर उनके कार्यक्षेत्र में नहीं आता है किसके कार्यक्षेत्र में आता है यह बताने से भी उन्होंने मना कर दिया उक्त प्रकरण का संज्ञान लेने का मामला इतना गर्म हुआ कि आज 10 बजे विभाग द्वारा लीपा-पोती करने के लिए एक जेसीबी लगाकर साफ सफाई कार्य करवाया जाने लगा इस मामले की जानकारी सिंचाई विभाग अवर अभियंता विक्रम अग्रहरी से ली गई जो माइनर इनके कार्यक्षेत्र व देखरेख में आता है, उन्होंने बताया कि, जेसीबी न मिलने के कारण विभाग साफ-सफाई कार्य करवाने में अस्मर्थ रहा। यह पूछा गया की शासन का आदेश था कि, साफ – सफाई कार्य अविलम्ब कर लिया जाये 25 मई को नहरों में पानी छोड़ने का निर्देश भी था तो इस प्रश्न का जबाब देने में जेई साहब आना कानी करने लगे आखिरकार कब तक सिंचाई विभाग की ऐसी करतूत चलती रहेगी देखना यह होगा की जिला प्रशासन उक्त प्रकरण में किस प्रकार कार्यवाही बाध्य होती है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
