*हटाए गए सीडीपीओ अनुराग, डीपीओ पर भी चार्ज*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*हटाए गए सीडीपीओ अनुराग, डीपीओ पर भी चार्ज*
सतीश त्रिपाठी।
नौतनवा।महाराजगंज। रतनपुर नौतनवा में स्थित बाल विकास परियोजना पर तैनात सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी को निदेशालय ने हटा दिया हैI उनकी नई तैनाती अब सोनभद्र जिले मे हुई है।निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी आदेश पत्रांक संख्या बाल विकास परियोजना अधिष्ठान एक 2025-26 दिनांक 28 मई 2025 को जारी आदेश के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी को सख्त निर्देश हुआ कि उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए । यदि कहीं हीला-हवाली की जाती है तो उनका वेतन आहरित नहीं किया जाएगा । निदेशालय ने तत्काल प्रभाव से उन्हें रिलीब भी कर दिया है। निदेशालय के पत्र में स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि विगत वर्ष 2023-24 में इनका स्थानांतरण हुआ था ।लेकिन जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उनका वेतन आहरित किया जा रहा था ।जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है ।जिला कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी लहजे में भी निदेशक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इस तरह का कार्य अनुशासनहीनता ही है। बताते चलें कि पिछले दिनों आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहायईका के संगठन एवं सीडीपीओ के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था। जो काफी दिन तक चला। संगठन के शिकायत के मद्देनजर निदेशालय के उपनिदेशक सेराज अहमद द्वारा मौके पर जांच की गईI हर बिंदुओं पर उनके द्वारा जांच की गईl सूत्रों द्वारा है अभी बताया गया है कि इसी के तहत ही शायद स्थानांतरण की उक्त कार्रवाई को अमल में लाया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
