*रात्रि में प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत के बाद आपोलो हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर हुआ सील*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रात्रि में प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत के बाद आपोलो हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर हुआ सील*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
संडीला – समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला अधीक्षक के द्वारा सील किया गया अपोलो हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर विगत रात प्रसव के पश्चात जच्चा की जान जाने से आया था विवादों के घेरे में जहां परिजनों ने गलत इलाज से मौत होने की बात मिडिया से कह कर पुलिस को शिकायत की थी नगर में ऐसे एक नहीं तमाम मानक विहीन अस्पतालों पर चिकित्सा विभाग का चाबुक चलने के सख्त आदेश
नुक्कड़ नुक्कड़ पर उपजे कुकुरमुत्ते की तरह मानक विहीन संडीला तहसील में अस्पताल जान से करते हैं खिलवाड़
चिकित्सा विभाग को लगाम लगाकर सख्त कार्यवाही के निर्देश

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
