*विकास खण्ड मिठौरा के ग्राम पंचायत बौलिया राजा में आयुष्ममान आरोग्य मन्दिर का निरीक्षण किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 30 मई 2025,रमेशचन्द्र, विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उ०प्र० शासन, लखनऊ द्वारा आंकाक्षात्मक विकास खण्ड मिठौरा के ग्राम पंचायत बौलिया राजा में आयुष्ममान आरोग्य मन्दिर का निरीक्षण किया गया जहाँ उनके द्वारा सी०एच०ओ० व आशा एएनएम से वार्ता किया गया।नोडल अधिकारी महोदय द्वारा आशा एएनएम रजिस्टर का मिलान किया गया, जिसमें पायी गयी कमियों को ठीक करने का निर्देश दिया गया। उसके पश्चात उनके द्वारा आर०आर०सी० भवन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कूड़ा निस्तारण को और अधिक व्यवहारिक बनाने व सेन्टर का विस्तार करते हुए उसे व्यापक स्तर पर उपयोग मे लाने के हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत पतरेगवा प्राथमिक विद्यालय का भी अवलोकन किया। विद्यालय की साफ सफाई प्रधानार्चाय कक्ष की सफाई, क्लास रूम की सफाई अलमारीयों को व्यवस्थित रखने व बेहतर साफ–सफाई सुनिश्चित करने के संदर्भ में प्रधानाचार्य को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के कार्यलय को और अधिक व्यवस्थित व स्मार्ट तरीके से विकसित करें। बच्चों की शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार हेतु उपस्थित अध्यापको से बातचीत भी की। उनके द्वारा विद्याालय के सामान्य व दिव्यांग अनुकूल शौचालय का भी अवलोकन किया गया व आवश्यक निर्देश दिया गया। नोडल अधिकारी महोदय ने पंचायत भवन का निरीक्षण किया। पंचायत भवन में जन्म-मृत्यु पंजिका को देखा व ग्राम पंचायत में अबतक बने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की जानकारी ली। उन्होंने पंचायत भवन को मॉडल पचायत भवन के रूप में विकसित करने हेतु निर्देशित किया।
नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सिन्दुरिया में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। उसके पश्चात आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, लर्निंग लैब, आंगनबाड़ी केन्द्र आदि का भी निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं से संबंधित पंजिका का अवलोकन किया। साथ ही पोषण ट्रैकर पर डाटा फीडिंग की भी जांच की। गाँव के सैम व मैम बच्चों को बुलाकर उनकी लम्बाई व वजन आदि को कराया और इससे सम्बन्धित पंजिकाओं का मिलान किया। बच्चों के स्वास्थ्य व पुष्टाहार में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी द्वारा विकास खण्ड स्तर पर आंकाक्षात्मक विकास खण्ड से सम्बन्धित इण्डिकेटर्स से सम्बन्धित अधिकरियों के साथ बैठक किया गया। इण्डिकेटर्स से सम्बन्धित विभिन्न बिंदुओं पर की गई कार्यवाही के संबंध में समस्त अधिकरियों से चर्चा की और गुणात्मक सुधार के निर्देश दिये। इस दौरान ए०बी०पी० फेलो द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से विकास खण्ड की प्रगति और आकांक्षात्मक विकास खण्ड को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए विस्तृत कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी मिठौरा राहुल सागर, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
