*जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारियों की संयुक्त शिकायत सुनवाई*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारियों की संयुक्त शिकायत सुनवाई*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद सचिवालय में संयुक्त शिकायत सुनवाई की गई। रायगढ़ जिलाधीश पारुल पटवारी की अध्यक्षता में आयोजित सुनवाई शिविर में सुरक्षा अधिकारी स्वाति एस. कुमार, जिला मुख्य विकास एवं कार्यपालक अधिकारी जिला परिषद अक्षय कुमार खेमुंडू, उप जिलाधीश रायगढ़ श्री रानेश कुमार जेना, जिला मुख्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रफुल्ल कुमार पाढ़ी उपस्थित रहे तथा आमजन की विभिन्न शिकायतें सुनी गईं। आज जिलाधीश के समक्ष कुल 55 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से 53 व्यक्तिगत शिकायतें थीं, जबकि 3 ग्रामवासियों की सामूहिक शिकायतें थीं। एक व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी शिकायत थी। जिलाधीश ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 11 लोगों को 11, 18000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। आवास योजना में आवास, स्वास्थ्य समस्या, जमाबंदी, पारिवारिक समस्या, सिंचाई, भत्ते, सड़क निर्माण, पुल निर्माण, आंगनबाड़ी आवास निर्माण सहित अन्य समस्याओं के संबंध में शिकायतें दर्ज की गईं। जिला कलेक्टर ने आज शिकायतें मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
चितरंजन नायक
रायगढ़ (ओडिशा)

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
