*रथ यात्रा के आयोजन हेतु तैयारी बैठक आयोजित की गई*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रथ यात्रा के आयोजन हेतु तैयारी बैठक आयोजित की गई*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
भज महाप्रभु श्री श्री जगन्नाथ की पवित्र घोष यात्रा एवं बाहुड़ा यात्रा के आयोजन हेतु रायगढ़ श्रद्धा श्रीक्षेत्र में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री नवीन चंद्र नायक की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजस्व श्री निहार रंजन कहुर, उप जिला कलेक्टर रायगढ़ श्री रमेश कुमार जेना की उपस्थिति में चर्चा की गई।
बैठक के प्रारंभ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री नायक ने पवित्र रथ यात्रा एवं बाहुड़ा यात्रा को पिछले वर्ष की भांति धूमधाम एवं समारोहपूर्वक आयोजित करने के लिए सभी सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया। तत्पश्चात तहसीलदार रायगढ़ ने पिछले वर्षों के व्यय का विवरण प्रस्तुत किया तथा इस विषय पर चर्चा के पश्चात चालू वर्ष के लिए धनराशि की आवश्यकता पर चर्चा की गई। इसके पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा की गई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एमआई डिवीजन रथों का रंग-रोगन करेगा। पुर विभाग रथ निर्माण एवं फिटनेस प्रमाण पत्र प्रदान करेगा। जगन्नाथ ग्रामीण विकास विभाग एवं निर्माण विभाग संयुक्त रूप से मंदिर के अंदर मरम्मत एवं रंग-रोगन का कार्य करेंगे। नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी। जिला पुलिस विभाग यातायात, पार्किंग और कानून व्यवस्था बनाए रखने का ध्यान रखेगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को रथ यात्रा के विवरण का प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य समस्याओं और एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। लोक स्वास्थ्य अभियंता को रथ यात्रा के दौरान पेयजल उपलब्ध कराने को कहा गया है। बैठक में सदस्यों ने वर्तमान रथ यात्रा को और अधिक सजावटी और आकर्षक बनाने की मांग की। इस बैठक में महापौर श्री पी. महेश पटनायक, उप सुरक्षा अधिकारी, तहसीलदार रायगढ़, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रफुल कुमार पाढ़ी, जिला ग्रामीण जलापूर्ति सहायक अभियंता, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, सहायक अभियंता सड़क एवं आवास विभाग, नगर पालिका कार्यपालक अधिकारी, अतिरिक्त तहसीलदार, अग्निशमन अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, अन्य अधिकारी, राजपुरोहित बिरंची नारायण दाश, सुनील चंद्र पंडा, बचनिका सेवायत रंजन रथ, सत्यबादी पति, सुजीत पंडा महेंद्र रथ, सचिदानंद खड़ंगा, सुरेश चंद्र पंडा, बिनायक कर, प्रभाकर डोरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अंत में तहसीलदार रायगढ़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। चितरंजन नायक
रायगढ़ (ओडिशा)

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
