*बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क, सोनौली में पैदल मार्च*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क, सोनौली में पैदल मार्च*
सतीश त्रिपाठी ।
नौतनवा। महराजगंज।
अंतरराष्ट्रीय महत्व का भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में स्थित सोनौली कस्बे में बकरीद पर्व के मद्देनज़र प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। इसी क्रम में आज नौतनवा के उपजिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च किया गया। इस मार्च का उद्देश्य आमजन एवं व्यापारियों को शांति, सौहार्द और सुरक्षा का संदेश देना था।
पैदल मार्च भारत-नेपाल सीमा के भारत द्वार तक पहुंचा, जहां एसडीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शासन की नीतियों से सभी धर्मावलंबियों को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बकरीद के दिन प्रतिबंधित पशुओं की बली नहीं दी जाएगी, और अगले तीन दिनों तक ऐसे पशुओं को न छोड़े जाने की सख्त हिदायत दी गई है।
उन्होने यह भी बताया कि संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ा दी गई है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क है।
इस पैदल मार्च में थानाध्यक्ष सोनौली अजीत प्रताप सिह, चौकी प्रभारी बृजभान यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
