*जनजाति विकास अभिकरण में भारी भ्रष्टाचार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जनजाति विकास अभिकरण में भारी भ्रष्टाचार*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
कल्याणसिंहपुर पिछली सरकार के दौरान समेकित जनजाति विकास अभिकरण में भारी भ्रष्टाचार हुआ। पुराने कामों पर लाखों रुपए खर्च कर दिए गए। रायगढ़ जिले के कल्याणसिंहपुर ब्लॉक की पोलमा और कंधाकटीपाडु पंचायतों में ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं। ग्रामीणों ने इस बात की गंभीर शिकायत की है कि समेकित जनजाति विकास अभिकरण गांव में बिना कोई काम किए ही मनरेगा योजना के तहत बिल वसूल रहा है। यह सड़क पालमा पंचायत के गामीगुड़ा से सत्ताबिशी तक है। गांव तक सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने सरपंच से संपर्क कर पंचायत मनरेगा योजना के तहत कार्य कोड आदेश क्रमांक 2429805009/RC/10545895 के तहत फाइल खुलवाई और काम शुरू करवाया। काम पूरा हुए दो साल बीत गए, लेकिन मजदूरों को वेतन नहीं मिला। इस संबंध में जब वीडियो के दरवाजे पर ले जाकर पारिश्रमिक के बारे में पूछा गया तो स्थानीय बीजद नेता व सरकारी पदाधिकारी ने कार्य दिखाकर गांव को सातबीसी रोड की जगह गामीगुड़ा से सातबीसी रोड दिखाकर नया कार्य कोड- 2429005/आरसी/10556040 बना दिया और 7 लाख रुपये का बिल बना चुका है। फिर से ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस बारे में पूछने पर उन्हें धमकाया जा रहा है। भ्रष्टाचार यहीं खत्म नहीं होता है आरोप लगाया गया है कि कार्य कोड 2429005/आईसी/10627730 के तहत उक्त पंचायत के पिड़ुआ गांव में नहर के काम में बिना काम के ही नामपट्ट पर पैसे उठा लिये गये हैं। इसी तरह दंतलिंगी गांव में कार्य कोड 2429005/आईसी/10614494 के तहत नहर के काम के लिए पैसे उठा लिये गये हैं। पालमा के जमाला कुरुमना, पपीकाना गांव के रवीन्द्र नाथ पुरूषोत्तम, पिडुआ गांव के ड्रिम्बा कद्रका और श्रीधर हिक्का, दंतलिंगी गांव के रामुलु सत्या और रामुलु योगदारा ने आरोपियों पर बिना कोई काम किए साइन बोर्ड लगाकर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है।
चितरंजन नायक
रायगढ़ (ओडिशा)

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
