*बहुत ही दु:खद- शाहजहांपुर में ट्रक से टकराई कार के उड़ गए परखच्चे*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बहुत ही दु:खद-
शाहजहांपुर में ट्रक से टकराई कार के उड़ गए परखच्चे*
जानकार सूत्रों से पता चला कि गाड़ी गोरखपुर से आ रही थी और नैनीताल जा रही थी । तीन लोगों कीमौके पर ही मौत हो गई । शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र के जमुका गांव के पास हाइवे किनारे मोरंग उतार रहे ट्रक में कार पीछे से टकरा गई, गाड़ी में खोराबार , मालवीय नगर निवासी डाक्टर नीरज की पत्नी श्वेता उनके साले मलांव निवासी व शिवाय होटल के मालिक शिवम पाण्डेय व उनके दो वर्षीय बेटे माधवन की मृत्यु हो गई !
जबकि कार में सवार अंगद यादव,शिवम की पत्नी शालिनी पाण्डेय व सिद्ध द्विवेदी घायल हो गए डाक्टर नीरज की हालत ठीक है।, हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया पुलिस ने घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
