*इंटर और हाइ स्कूल की परीक्षा के टॉपर्स को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की इंटर और हाइ स्कूल की परीक्षा के टॉपर्स को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
महराजगंज।जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र–छात्राओं ने बधाई देते हुए कहा कि आपकी उपलब्धि है। इस लगन को तब तक बनाए रखें, जबतक लक्ष्य न प्राप्त हो जाए, तबतक इस लगन को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि आप सभी जनपद का गौरव हैं। कठिन परिश्रम और लगन से आप प्रत्येक लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
इससे पूर्व हाइस्कूल में सर्वोच्च अंक पाने वाले 10 विद्यार्थियों आंचल, शालिनी सिंह, अंशिका सिंह, अनन्या जयसवाल, अनूप गुप्ता, सुधांशु गुप्ता, अमृत तिवारी और वंशिका कुमारी को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कक्षा 12 के छात्र दिव्यानंद विश्वकर्मा, खुशी वर्मा, पूजा वर्मा, गरिमा राजभर, मोहिनी सिंह, आसमीन खातून, आयुष कुमार गुप्ता, शुभम कुशवाहा और अभिषेक यादव को ₹ 21000/– का डेमो चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया गया। कक्षा 10 की छात्रा दीपशिखा एवं अनुपमा सिंह और इंटर के छात्र अभिषेक मद्धेशिया को लखनऊ में मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने लखनऊ से मा. मुख्यमंत्री उ.प्र. की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। कार्यक्रम के आरंभ में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी सहित उपस्थित अतिथियों का स्वागत मोमेंटो और पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित मेधावी विद्यार्थी और उनके परिजन उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
