*स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए संस्थाओं ने चलाया अभियान*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए संस्थाओं ने चलाया अभियान*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से विकास पथ सेवा संस्थान और भानु प्रभात फाउंडेशन ने किया जूस एवं हनीटस का वितरण
नगर पालिका सभासद शंकर यादव के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम, ग्रामीणों ने की सराहना
चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान एवं भानु प्रभात फाउंडेशन द्वारा अरछा बरेठी गांव के चौरसिया पुरवा में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में स्वास्थ्य एवं पोषण विषयक “हेल्थ एंड न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम” के अंतर्गत जनसमुदाय को लाभान्वित किया गया। इस कार्यक्रम में डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से हर्बल फ्रूट जूस एवं हनीटस औषधि का नि:शुल्क वितरण किया गया। जूस पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम में विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को पोषण और स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों को घर-घर पोषण वाटिका (किचन गार्डन) लगाने के लिए प्रेरित किया, जिससे हर घर को शुद्ध एवं ताजा सब्जी उपलब्ध हो सके और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाव किया जा सके।
समाजसेवी एवं वार्ड सभासद शंकर प्रसाद यादव ने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा, “आज के समय में जब बाजार की सब्जियों में रसायनों की मिलावट बढ़ गई है, ऐसे में अपने घर में पोषण वाटिका लगाकर स्वयं और परिवार को स्वस्थ रखना एक सराहनीय कदम है। विकास पथ सेवा संस्थान और भानु प्रभात फाउंडेशन द्वारा चलाया गया यह कार्यक्रम ग्रामीण जीवनशैली में स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक ठोस पहल है। संस्था जिस प्रतिबद्धता के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पोषण का संदेश पहुँचा रही है, वह अनुकरणीय है।
भानु प्रभात फाउंडेशन के ट्रस्टी भानू प्रताप ने अपने वक्तव्य में कहा, “स्वस्थ शरीर, स्वस्थ समाज की नींव है। आज गांवों में जागरूकता की जितनी आवश्यकता है, उतनी ही जिम्मेदारी हमारी भी बनती है कि हम इन अभियानों को केवल एक आयोजन न मानें, बल्कि अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से जो सामग्री वितरित की गई, वह केवल औषधि नहीं बल्कि एक संदेश है कि हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग बनें। मैं संस्थान के प्रयासों की सराहना करता हूँ और भविष्य में विश्वास दिलाता हूं की भानु प्रभात फाउंडेशन समाज सेवा के सभी कार्यों में सहयोग करेगा। मैं ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता की अपेक्षा करता हूँ।”
कार्यक्रम में हरिओम चौरसिया, अजय चौरसिया, अमित, अर्पित, राहुल, राकेश, सविता, शोभा देवी, सूरजकली, पार्वती देवी, चमेली, रामखेलावन वर्मा, नत्थू वर्मा, राजेंद्र, अंशु, अंकुश, श्यामलाल, रामलाल, आशीष, ब्रजेश, पंकज, दीपक, अंकित, मनोज, दीपक, हीरालाल, नोखेलाल, रामप्रकाश, लवकुश, सुमेर सिंह आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने भागीदारी की और संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
