*जिलाधिकारी ने की राजस्व, कर–करेत्तर व विकास कार्यों की समीक्षा।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी ने की राजस्व, कर–करेत्तर व विकास कार्यों की समीक्षा।*
राजस्व वसूली बढ़ाने का दिया निर्देश।
अन्नपूर्णा भवन के लिए निर्विवाद भूमि उपलब्ध कराएं एसडीएम: जिलाधिकारी
जनशिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारी: जिलाधिकारी
महराजगंज, 27 जून 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की राजस्व एवं कर करेत्तर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की प्रगति बढ़ाने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग के किसी अधिकारी को तहसीलवार नामित करते हुए उनकी सूची उपलब्ध कराएं ताकि वासूली कार्य में तेजी लाई जा सके। इसी क्रम में उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने अपने तहसील में आरसी का मिलान सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ कराना सुनिश्चित करें। राजस्व से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रैंकिंग में कोई गिरावट न आए इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य करें।
जिलाधिकारी ने अन्नपूर्णा भवन बनाए जाने के संबंध में सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि सर्वप्रथम निर्विवाद भूमि का चयन करना सुनिश्चित करें ताकि निर्माण के वक्त किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आईजीआरस के निस्तारण में विशेष ध्यान दें ताकि जनसमस्यायों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जा सके।
जिलाधिकारी ने स्टांप रजिस्ट्रेशन में वृद्धि के लिए रजिस्ट्रार को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 01 जुलाई 2025 से नई सर्किल रेट के अनुसार बैनामा कराना महंगा हो जाएगा। जनसामान्य को अवगत कराएं कि अगले दो दिन में पुराने सर्किल रेट के अनुसार बैनामा का रजिस्ट्रेशन करा लें जिससे उनको लाभ मिल सके।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कुछ विभागीय अधिकारियों के बैठक में स्वयं उपस्थित न रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अगली सीएम डैशबोर्ड की बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को नाम से पत्र जारी कराएं ताकि बैठक में वे स्वयं उपस्थित रह कर प्रगति की जानकारी सही ढंग से दे सकें।
बैठक में डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, अपर जिलाधिकारी (वि /रा) डॉ प्रशांत कुमार , डीएसओ , वाणिज्य कर सहित सभी एसडीएम/तसीलदार व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
