*जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एंव पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की गई।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 28 जून 2025, थाना निचलौल में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एंव पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की गई।
थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने भूमि विवाद के प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस पंजिका का निरीक्षण किया और पिछले थाना दिवस में आए शिकायतकर्ताओं में से 03 शिकायतकर्ताओं से बात कर उनके निस्तारण के विषय में जानकारी ली। शिकायतकर्ताओं द्वारा निस्तारण के प्रति संतोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में समयबद्ध और निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत थाने में आने वाले फरियादियों के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थानों का वातावरण इस तरह का बनाएं कि आमजन में थानों को लेकर भय होने के बजाय विश्वास पैदा हो और वो खुलकर अपनी बात थानों में कह सकें।
पुलिस अधीक्षक ने भी शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता व निष्पक्षता को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि पुलिस की पहचान निष्पक्षता और न्याय होनी चाहिए।
उपजिलाधिकारी निचलौल ने कहा कि प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार निस्तारण हेतु कार्यवाही शुरू कर दी गई है। समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा
थाना समाधान दिवस में थानाध्यक्ष निचलौल श्री अखिलेश वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
