*जिलाधिकारी ने की पीस कमेटी की बैठक, दिए जरूरी निर्देश*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी ने की पीस कमेटी की बैठक, दिए जरूरी निर्देश*
महराजगंज, 28 जून 2025, मोहर्रम , श्रावण मास, नाग पंचमी, रक्षाबंधन सहित आगामी पर्वों के दृष्टिगत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता पीस कमेटी की बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि महराजगंज शांति व अहिंसा की धरती है। यहां पर विगत वर्षों में समस्त पर्व सौहार्द्र एवं भाईचारे के साथ मनाए जाते रहे हैं। फिर भी आशंका हमेशा बनी रहती है, इसलिए सतर्कता आवश्यक है। कहा कि सभी त्योहार परंपरागत ढंग से मनाए, किसी नई परंपरा को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुलूस में अस्त्र–शस्त्र का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। आयोजनकर्ता जुलूस के लिए तय रास्ते को किसी भी सूरत में बदलेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि सभी लोग वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर कोई अफवाह न फैलाएं, न ही अफवाहों के प्रभाव में आएं। जिलाधिकारी ने कहा कि अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ और अधिशासी अधिकारियों को ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जनपद के प्रमुख मार्गों पर व्यापक अभियान चलाते हुए साफ–सफाई हेतु निर्देशित किया। साथ ही त्यौहारों पर जलापूर्ति को भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को रोस्टरवार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा ढीले व लटके हुए विद्युत तारों को मानक के अनुसार तय ऊंचाई के अनुरूप तार को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा दोनो पक्षों को संबोधित करते हुए परस्पर भाईचारे के साथ आगामी पर्वों को मनाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक खबर/अफवाह न फैलाएं और न ही ऐसी खबरों के प्रभाव में आएं। कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक अथवा भ्रामक खबर पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए कड़ी नजर रखने और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने धार्मिक विवाद के आरोपियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु थानाध्यक्षों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निचले स्तर पर संवाद बनाए रखने का निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डीजे प्रतिबंधित रहेगा केवल दो छोटे स्पीकर लगाने की अनुमति होगी तथा शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार अपना धार्मिक प्रयोजन सुनिश्चित कराएं।
बैठक में इससे पूर्व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी- अपनी क्षेत्र के बातों को रखा। दोनों समुदाय के लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को आश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को परस्पर सद्भावना व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ प्रशांत कुमार, सभी एसडीएम/सीओ/ईओ सहित संबंधित अधिकारी और दोनों समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
