, *विकास भवन सभागार में आज दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन किया गया।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 28 जून 2025,, विकास भवन सभागार में आज दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन सरकार द्वारा राष्ट्र निर्माण में व्यापारियों के योगदान के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी केवल धनार्जन नहीं करता है, बल्कि जरूरत पड़ने पर उस धन को देश के ऊपर न्यौछावर भी कर सकता है। इसकी मिसाल दानवीर भामाशाह थे, जिन्होंने राष्ट्र रक्षा हेतु अपना सबकुछ महाराणा प्रताप को दान कर दिया। मा. जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित व्यापारियों को भामाशाह जयंती और व्यापारी कल्याण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सरकार आपके सभी समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सदर ने कहा कि दानवीर भामाशाह न केवल मेवाड़ के गौरव थे, बल्कि समस्त भारत के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनका जीवन त्याग, राष्ट्रभक्ति और उदारता की मिसाल है। उन्होंने महाराणा प्रताप को आर्थिक सहयोग देकर न केवल एक योद्धा को संबल दिया, बल्कि पूरे स्वाधीनता संग्राम को एक नई दिशा दी। विधायक ने कहा कि भामाशाह जैसे महापुरुषों की जयंती मनाना हमें यह सिखाता है कि राष्ट्रहित में व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए। उनके योगदान से प्रेरणा लेकर आज के व्यापारियों को समाजसेवा, राष्ट्रनिर्माण और जनकल्याण के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में देश को ऐसे ही समर्पित, त्यागी और प्रेरक व्यक्तित्वों की आवश्यकता है, जो बिना किसी प्रचार की इच्छा के समाज के लिए कार्य करें। भामाशाह की तरह यदि हर नागरिक थोड़ा-थोड़ा योगदान दे, तो भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता।अंत में मा. विधायक ने सभी से आह्वान किया कि वे भामाशाह के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भागीदार बनें।
कार्यक्रम में दो सबसे बड़े करदाताओं एस.के. मोटर्स के परमजीत सिंह व कमलजीत सिंह और ग्लोबटेक क्रिएशंस प्रा.लि. अरविंद कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरेश रूंगटा, अनिल कसौधन सहित अन्य व्यापारियों ने भी संबोधित किया।
इससे पूर्व सभी लोगों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के उद्बोधन का लखनऊ से सीधा प्रसारण भी देखा।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महराजगंज डॉ पुष्पलता मंगल, अपर जिलाधिकारी डॉ प्रशांत कुमार, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, पीडी रामदरश चौधरी सहित जनपद के प्रमुख व्यापारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
