*पांच माह की बच्ची को नाले में छोड़ा- मानवता हुई शर्मसार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पांच माह की बच्ची को नाले में छोड़ा- मानवता हुई शर्मसार*
नौतनवा महाराजगंज।
नौतनवा कस्बे के भुंडी बाईपास के समय रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे नाले में एक मासूम बच्ची की रोने की आवाज सुनकर पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया नाले के बगल में स्थित दुकानदार ने तुरंत बच्ची को बाहर निकाला बच्ची पूरी तरह कीचड़ में शनी हुई थी दुकानदार ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए बच्ची को साफ किया।
घटना की जानकारी मिलते ही नौतनवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव एंव चौकी प्रभारी छोटेलाल ने बच्ची को तुरंत कपड़े मंगवा कर पहनवाया और उसके लिए दूध का व्यवस्था करवाया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जहां पर पूरी तरह स्वस्थ पाई गयी।
आपको बता दें जांच में जुटी पुलिस ने कुछ ही देर में बच्ची के परिजनों का पता लगा लिया। नौतनवा नगर पालिका के मधुबन नगर के रहने वाले बच्ची के पिता मोतीलाल ने बताया कि बच्ची का नाम गुड़िया जो करीब पांच माह की है।
वहीं मोहल्ले के नागरिकों ने बताया कि मासूम गुड़िया के चार भाई है जो कबाड़ बिन कर जीवन यापन करते हैं, और सभी नशे के आदी है। मोतीलाल ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती है। भुलवस बच्ची को नाले में छोड़ आई,पुलिस ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद बच्ची के पिता मोतीलाल को सौंप दिया और परिवार को बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी। साथ ही सुनीता देवी के मानसिक इलाज की सलाह भी दी गई,इस दौरान चाइल्ड लाइन के वर्कर पिंटू कुमार भी मौके पर मौजूद रहे,घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
इस संबंध में सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया चाइल्ड लाइन की टीम के साथ बच्ची के साथ परीक्षण के बाद उसके पिता मोतीलाल पुत्र अयोध्या साहनी को सौंप दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
