*सड़क में हुए जानलेवा गड्ढों से हो रही दुर्घटनाएं – सन्तोष मद्धेशिया “वैश्य”*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सड़क में हुए जानलेवा गड्ढों से हो रही दुर्घटनाएं – सन्तोष मद्धेशिया “वैश्य”*
*(बरहज से सोनूघाट तक गड्ढों को भरने की रखी मांग)*
देवरिया/भलूअनी। जिले की बरहज से देवरिया को जाने वाली प्रमुख सड़क में सोनूघाट से बरहज के बीच हजारों जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात सुरक्षा अभियान पर कार्य करने वाली सामाजिक संस्था निफा के जिलाध्यक्ष, स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के संस्थापक एवं पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया “वैश्य” ने सड़क के गड्ढों को शीघ्र भरने की मांग प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग एवं जिलाधिकारी से की है ।
सन्तोष मद्धेशिया ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, बरहज से सोनूघाट तक जिले की इस मुख्य सड़क में कई हजार छोटे – बड़े जानलेवा गढ्ढे हैं, जिनमें बरसात होने पर पानी भर जाता है और प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, साथ ही गड्ढों में जमा गंदा पानी आने जाने वाले लोगों के शरीर व कपड़ों पर पड़ रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है साथ ही वाहनों के आने जाने के दौरान गड्ढों की वजह से होने वाली शोर सुनकर राहगीर व व्यापारी भी दुर्घटना की आशंका में सहम जाते हैं । इस सड़क पर प्रतिदिन कई हजार यात्रियों का आवागमन होता रहता है, अभी कुछ दिनों पहले इसी मार्ग पर बैरौना में गड्ढे की वजह से दुर्घटना में एक युवक की दुखद मौत हो गई थी । प्रदेश सरकार अच्छी सड़कों का कितना भी ढिढोरा पीट ले पर जिले की यह सड़क गड्ढों की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती है । विभाग द्वारा गड्ढों को सिर्फ खानापूर्ति कर भर दिया जाता है, जो कुछ ही दिनों में फिर बड़े – बड़े गड्ढे की ही शक्ल में बदल जाते हैं ।
उन्होंने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से शीघ्र इस सड़क की मरम्मत की मांग की है ।
सन्तोष मद्धेशिया के साथ साथ संस्था के संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य रामस्वरूप गुप्ता, भरत वर्मा, श्रवण चौरसिया, मनोज मद्धेशिया, दिनेश गुप्ता, राजकुमार यादव, मो0 इसराइल, पंकज गोड, सत्यम वर्मा, राजेश मद्धेशिया, शिवम वर्मा, चन्दन गुप्ता एवं शिवम पाण्डेय सहित अन्य व्यापारियों ने भी शीघ्र ही सड़क की मरम्मत की मांग रखी है ।
Written by Uttar Pradesh State head – शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
