*रायगढ़ स्वायत्तशासित महाविद्यालय का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रायगढ़ स्वायत्तशासित महाविद्यालय का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
रायगढ़ स्वायत्तशासित महाविद्यालय के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री सूर्यवंशी सूरज, जिला कलेक्टर श्रीमती पारुल पटवारी, सुरक्षा अधिकारी सुश्री स्वाति एस. कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री निहार रंजन कहुर, महाविद्यालय की अध्यक्ष डॉ. सरस्वती रॉय मंच पर उपस्थित रहीं। अध्यक्ष डॉ. सरस्वती रॉय ने स्वागत भाषण दिया तथा स्वायत्त महाविद्यालय की समस्याओं से उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया। जिला कलेक्टर एवं सुरक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को अपने भाषण दिए। विद्यालय के विभिन्न विभागों की उपलब्धियों की जानकारी दी गई तथा अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य अतिथि श्री सूर्यवंशी सूरज ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उन्हें नौकरी पाने के लिए नहीं बल्कि नौकरी देने के लिए पढ़ाई करनी चाहिए। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय की समस्याओं से भी अवगत कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं वरिष्ठ प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
