*सहकारी समितियां एक शक्तिशाली शक्ति-सतीश त्रिपाठी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सहकारी समितियां एक शक्तिशाली शक्ति-सतीश त्रिपाठी*
नौतनवा।महाराजगंज। बी-पैक्स खैराटी एवं नौतनवा सहकारी क्रय-विक्रय समिति नौतनवा में सहकारिता दिवस मनाया गया।इस मौके पर क्रय विक्रय समिति के सभापति सतीश त्रिपाठी ने कहा कि
भारत एक ऐसा देश है जहाँ विकास की गूंज खेतों, गाँवों और शहरों में सुनाई देती है।यहाँ सहकारी समितियों में एक खामोशी है लेकिन शक्तिशाली शक्ति है। किसानों को उचित मूल्य दिलाने से लेकर महिलाओं और छोटे उद्यमियों को सशक्त बनाने तक, सहकारी समितियों ने समावेशी विकास का ताना-बाना बुनने और ” सहकार से समृद्धि” की भावना का जश्न मनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्वतंत्रता-पूर्व युग में एक छोटी सी यात्रा के रूप में शुरू हुई यह संस्था आज पूरे भारत में 8.42 लाख सहकारी समितियों के नेटवर्क में विकसित हो गई है। अमूल जैसे प्रसिद्ध नामों से लेकर नाबार्ड, कृभको और इफको जैसे प्रमुख खिलाड़ियों और ज़मीन पर चुपचाप काम करने वाली अनगिनत छोटी संस्थाओं तक, सहकारी समितियाँ पूरे देश में लोगों को सशक्त बना रही हैं। बी-पैक्स खैराटी के अध्यक्ष कृष्ण शंकर सिंह उर्फ नन्हे सिंह ने कहा कि सहकारी समितियां जन-केंद्रित उद्यम हैं। जिनका स्वामित्व, नियंत्रण और संचालन उनके सदस्यों द्वारा किया जाता है। तथा वे अपनी सामान्य आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपना योगदान देते हैI इस मौके पर डायरेक्टर कृष्ण मोहन, सचिव विजय कुमार ,राजेश कुमार, राजकिशोर यादव, रामबरन सहित अन्य किसान मौजूद थे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
