*76वां वन महोत्सव सप्ताह समारोह माँ के नाम पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*76वां वन महोत्सव सप्ताह समारोह माँ के नाम पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
76वां वन महोत्सव सप्ताह समारोह – 2025 रायगढ़ में सुबह 11 बजे रायगढ़ बनचल के अंतर्गत बारीझोला गांव के पास नए हनुमान मंदिर पहाड़ी पर मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ के माननीय विधायक अप्पल स्वामी कद्रका ने माता के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में सुश्री सरस्वती माझी, अध्यक्ष, जिला परिषद, रायगढ़, श्रीमती. पारुल पटवारी, जिला कलेक्टर, रायगढ़, कुमारी स्वाति एस. कुमार, जिला सुरक्षा अधिकारी, रायगढ़, रायगढ़ वनांचल अधिकारी श्री सचिन अन्ना साहेब ओहोल, श्री अक्षय कुमार खेमुन्दु, जिला मुख्य विकास अधिकारी, रायगढ़, श्री सुजीत कुमार मिश्रा, सामुदायिक विकास अधिकारी, रायगढ़, श्री कामना विदिका, सरपंच, हलुव., रायगढ़ के उप वन संरक्षक श्री अशोक कुमार प्रधान, रायगढ़ के उप वन संरक्षक श्री सतीश कुमार धरुआ, साईं राम समिति के सदस्य, नवीन माता के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में हनुमान मंदिर समिति, श्री अरबिंदो विद्यालय एवं बारीझोला प्राइमरी स्कूल, एनसीसी कैडर, रायगढ़ के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और अलग-अलग मात्रा के पौधे लगाए। इस कार्यक्रम में रायगढ़ वन विभाग के सभी वनकर्मी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन रायगढ़ वनमंडल अधिकारी श्री कामेश्वर आचार्य के मार्गदर्शन में अच्छे ढंग से किया गया। .
चितरंजन नायक
रायगढ़ (ओडिशा)

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
