*महराजगंज: करंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल,जिला अस्पताल के लिए रेफर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महराजगंज: करंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल,जिला अस्पताल के लिए रेफर*
महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बलहीखोर में आज सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे बिजली की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, मनोज चौहान (32) पुत्र उमा चौहान अपने घर पर विद्युत स्विच बोर्ड के तार ठीक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्हें तेज करंट का झटका लगा, जिससे वह छिटककर दूर जा गिरे। विद्युत का झटका इतना जोरदार था कि मनोज का बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया।
जमीन पर तड़पड़ा रहे मनोज को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और उन्हें सीएचसी निचलौल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। मनोज चौहान बलहीखोर गांव, कोठीभार थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।”

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
