*हिमाचल-बाढ़ में कुत्ते ने बचाई 67 लोगों की जान*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*हिमाचल-बाढ़ में कुत्ते ने बचाई 67 लोगों की जान*
हिमाचल के मंडी में अचानक आई बाढ़ ने धर्मपुर के सियाठी गांव को तबाह कर दिया। रात मूसलाधार बारिश में गांव के नरेंद्र का कुत्ता अचानक भौंकने लगा। उसी वक्त घर में दरार आ गई और पानी भरने लगा। कुत्ते की वजह से गांव के 67 लोग जागे और मंदिर में भागकर जान बचाई। कुछ देर बाद पहाड़ का टुकड़ा गिरा और दर्जनों मकान मलबे में दब गए। अब गांव में सिर्फ 4-5 घर बचे हैं। इससे हमें यही सीख मिलती है कि प्रकृति ने जो हमें दिया है हम उसकी रक्षा करें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
