*इटहिया धाम में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब-मिनी बाबा धाम इटहिया में शुरू हुआ श्रद्धा एवं उल्लास का मेला*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*इटहिया धाम में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब-मिनी बाबा धाम इटहिया में शुरू हुआ श्रद्धा एवं उल्लास का मेला*
महराजगंज जनपद के निचलौल थाना अंतर्गत स्थित पंचमुखी ईटहीया धाम को मिनी बाबा धाम के नाम से जाना जाता है श्रावण मास की शुरुआत के साथ यहां भक्तों की भीड़ उमड रही है। नेपाल समेत गोरखपुर, कुशीनगर,देवरिया और बस्ती जैसे आसपास की जनपदों से हजारों श्रद्धालुओं भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे है।
आपको बता दें मेले में सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं
मेला परिषद के हर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है
28 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं मेले के चारों तरफ पर नजर रखा जा रहा हैं।
दो थाना प्रभारी, 20 एसआई,चार महिला एस आई, 35 हेड कांस्टेबल, पचासी कांस्टेबल और 20 महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई है।
इसके अलावा एक प्लाटून पीएसी तैनात है।
सावन के प्रत्येक सोमवार को विशेष सुरक्षा रहेगी जिसमें 9 थाना प्रभारी और 150 अतिरिक्त पुलिस कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे।
यातायात प्रबंधन अलग-अलग रूप से कर रहा है श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अलग-अलग रूट किए गए हैं।ताकि यातायात बाधित न हो गडौरा की तरफ से आने वाले वाहनों को लम्हा पोखरी पर रोका जाएगा।
झूलनीपुर से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है
श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किये गए है।एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने बताया कि मेले में बच्चों के लिए झूले,स्वच्छता और सजावट की विशेष व्यवस्था की गई है,मेला परिषद की नियमित सफाई के लिए कर्मचारी तैनात है। मंदिर को सजाया गया है और पर्याप्त रोशनी का प्रबंध किया गया व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए लेखपालों को भी ड्यूटी पर लगाया गया।सावन मास के दौरान मिनी बाबा धाम की पंचमुखी इटिया धाम में हर सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना है।ऐसे मे प्रशासन ने सुरक्षा सुविधा और यातायात प्रबंधन में कोई कोर कसर नहीं छोडी है, श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के शिव भक्ति कर सके, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह से मेले के ऊपर नजर बनाए हुए है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
