*कोल्हुई पुलिस ने पिकप के साथ 55 बोरी यूरिया खाद किया बरामद*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कोल्हुई पुलिस ने पिकप के साथ 55 बोरी यूरिया खाद किया बरामद*
महराजगंजः पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के कुशल निर्देशन में थाना कोल्हुई द्वारा उ0नि0 जनार्दन चौधरी मय हमराह का0 अमित सिंह व का0 राकेश सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम, अवैध तस्करी के क्रम में आज दिनांक 19.07.2025 को समय करीब 11.30 बजे थाना क्षेत्र के खैराघाट के पास से अभियुक्त अरविन्द कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उम्र करीब 25 वर्ष ग्राम शाहपुर थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर हाल पता वार्ड 14 गौतमबुद्ध नगर थाना नौतनवा जनपद महराजगंज के कब्जे से नेपाल राष्ट्र तस्करी हेतु ले जाये जा रहे एक पिकप टाटा योद्धा सं० UP60AT8136 पर लदा हुआ अवैध 55 बोरी यूरिया (भारत ब्राण्ड) बरामद किया गया जिसे थाना स्थानीय पर लाकर अन्तर्गत धारा 111 कस्टम एक्ट में दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा गया।”

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
