*परसा मलिक पुलिस ने चार बोरी यूरिया खाद किया बरामद*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*परसा मलिक पुलिस ने चार बोरी यूरिया खाद किया बरामद*
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक द्वारा भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी पर रोकथाम हेतु अभियान के दिये गये निर्देशो के क्रम में थाना परसामलिक पुलिस उ0नि0 दिलीप कुमार व का0 अनुज कुमार वर्मा द्वारा दिनांक 19.07.2025 को बहद ग्राम छितवनिया से बरामदगी कुल 04 बोरी भारतीय यूरिया खाद अन्तर्गत धारा 113 कस्टम अधिनियम में बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु अकब से रिपोर्ट तैयार कर मय माल कस्टम कार्यालय प्रेषित किया गया।”

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
