*नाथनगर राशन घोटाले पर विभाग सख्त: कोटेदार संतीरा देवी को नोटिस, 15 दिन में देना होगा जवाब*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नाथनगर राशन घोटाले पर विभाग सख्त: कोटेदार संतीरा देवी को नोटिस, 15 दिन में देना होगा जवाब*
चौक बाजार महाराजगंज
मिठौरा ब्लॉक, ग्राम नाथनगर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के तहत अनाज वितरण में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे ग्रामीण आक्रोश के बीच जिला आपूर्ति विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। जिला आपूर्ति अधिकारी (डीएसओ) ए.पी. सिंह ने नाथनगर की कोटेदार संतीरा देवी पत्नी रामानंद गौतम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभागीय जानकारी के अनुसार नोटिस 15 जुलाई 2025 को जारी किया गया था; जबकि कुछ अभिलेखों में तारीख 17 जुलाई 2025 दर्ज बताई जा रही है, जिसे लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि विभागीय रिकॉर्ड में प्रभावी तारीख 15 जुलाई ही मानी जाएगी। खुली बैठक में मिलीं खामियाँ बताया गया कि 14 जुलाई 2025 को आयोजित खुली बैठक/सुनवाई में सप्लाई इंस्पेक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद कोटेदार को अनियमितताओं का प्रारंभिक दोषी पाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार ने कई बार सही ढंग से राशन वितरण नहीं किया। 37 कार्डधारकों को “फिंगर” लगा, राशन नहीं मिला
ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत सूची के अनुसार 37 राशन कार्डधारकों के अंगूठे (बायोमेट्रिक) सत्यापन दर्ज होने के बावजूद उन्हें अनाज नहीं मिला। इसके अलावा कुछ कार्डधारकों को घटतौली (कम तौल) मिलने की शिकायत दर्ज की गई। विभाग ने इन बिंदुओं को जांच रिपोर्ट में शामिल किया है। 15 दिन की मोहलत, फिर कार्रवाई डीएसओ ए.पी. सिंह ने ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान बताया कि कोटेदार संतीरा देवी को जारी नोटिस का जवाब 15 दिनों के भीतर दस्तावेजी प्रमाणों सहित देना होगा। समयसीमा में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर विभाग “उचित कार्रवाई” करेगा। इसमें वितरण प्रणाली पर रोक, कोटा निलंबन या निरस्तीकरण तक की प्रक्रिया शामिल हो सकती है, जिसकी अंतिम अनुशंसा जांच पूरी होने पर की जाएगी।
जिले पर पहुँचे ग्रामीण केवल भारती, सुग्रीव साहनी, फिरोज अंसारी, साधु, शंभू भारती, शिब्बन कन्नौजिया, गुड्डू यादव, सन्नी दुबे, राजेश सिंह, सम्मी अंसारी सुरेश प्रजापति, सहित अन्य लोग। इन्होंने विभाग से निष्पक्ष जांच, पारदर्शी वितरण और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
