*पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में स्काउट्स एवं गाइड्स का पांच दिवसीव कैम्प का समापन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर से कृष्ण कुमार सिंह की रिपोर्ट
मिर्जापुर: 28जुलाई 25 *पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में स्काउट्स एवं गाइड्स का पांच दिवसीव कैम्प का समापन*
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में दिनांक 24 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का पांच दिवसीव कैम्प सम्पन्न हो गया। दिन का आरंभ सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुआ, जिसमें 105 प्रतिभागी गाइड छात्राएं, उनकी 19 अनुरक्षक शिक्षिकाएं, विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों से पधारी परीक्षण अधिकारी शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के प्राचार्य डा. अजय सिंह उपस्थित रहे।
कैम्प समापन के क्षणों में छात्राएं इस बात से अत्यन्त उत्साहित थीं कि उन्होंने इस कैम्प के दौरान गाइड यूनिफ़ार्म और लाग-बुक तैयार करना सीखा, प्रोफ़िसिएंसी बैज, चार तरह से गांठ लगाना, लेसिंग, प्राथमिक चिकित्सा, कैम्प बनाने की कला, जल संरक्षण, कैम्प फ़ायर और परस्पर सहयोग की भावना सीखी।
स्काउट्स-गाइड्स ध्वजा-अवरोहण के पश्चात कलर पार्टी द्वारा ध्वजा को ससम्मान उसके स्थान तक पहुंचाया गया।
दोपहर के भोजन के उपरांत बलिया, गोरखपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, सिद्धार्थनगर,वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट आदि के केन्द्रीय विद्यालयों से आई छात्राओं ने अपनी अनुरक्षक शिक्षिकाओं के साथ प्रस्थान किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
