*दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए दर-दर भटक रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए दर-दर भटक रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री*
परसा मलिक महाराजगंज। घर में घुसकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मारने पीटने और कपड़ा फाड़ने वालों के ऊपर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकत्री थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक का चक्कर लगा चुकी है लेकिन अभी तक उसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार घटना परसा मलिक थाना क्षेत्र के सिरसिया मसर्की गांव की बीते 22 जुलाई के रात्रि की है पीड़िता ने उच्च अधिकारियों को भेजे गए पत्र में गांव के ही सनोज वर्मा मनोज वर्मा संजय वर्मा विशाल वर्मा पुत्र रमेश वर्मा के खिलाफ शिकायती पत्र भेजा है।पुष्पा वर्मा का कहना है दबंग आए दिन शराब के नशे में कोई न कोई घटना करते रहते हैं लेकिन उनके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तमाम ऐसे लोग हैं जो उनके खिलाफ मुंह खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं महिला ने थाने के चंद्रशेखर मौर्या नामक एक सिपाही के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि परसा मलिक थाने पर काफी दिनों से तैनात एक सिपाही अपने सहयोगी नायब दरोगा के साथ उसे बचाने में लगा हुआ है जबकि सच्चाई यह है कि शराब के नशे में दबंगों ने उस सिपाही के साथ भी मारपीट कर चुके हैं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र राव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पैसे के लेनदेन की बात को लेकर मारपीट की घटना प्रकाश में आई है जांच चल रहा है मामला सही पाया तो कार्रवाई जरूर होगी।
परसामलिक से प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





