नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8756625830 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *सेमफोर्ड स्कूल, बसही, मीरजापुर में पदस्थापन समारोह 2025 का भव्य आयोजन* – News Anti Corporation Bharat

News Anti Corporation Bharat

Latest Online Breaking News

*सेमफोर्ड स्कूल, बसही, मीरजापुर में पदस्थापन समारोह 2025 का भव्य आयोजन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

मिर्जापुर से आशीष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

मिर्जापुर : 30जुलाई 25 *सेमफोर्ड स्कूल, बसही, मीरजापुर में पदस्थापन समारोह 2025 का भव्य आयोजन*

’मीरजापुर, 30 जुलाई 2025’ सेमफोर्ड स्कूल, बसही, मीरजापुर में आज पदस्थापन समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को औपचारिक रूप से उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। यह समारोह विद्यालय के अनुशासन, नेतृत्व, और उत्तरदायित्व जैसे मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जो छात्रों में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर शिशिर चन्द्र उपाध्याय, (प्रख्यात शिक्षाविद व समाजसेवी) प्रोफेसर के. बी. पी. जी. काॅलेज, मीरजापुर, विद्यालय के प्रबंधक द्वय विवेक बरनवाल और शिप्रा बरनवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पांडेय और हेड कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह एवं पर्यावरण को शुद्धतम बनाने एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु पौधारोपण हेतु पौधे प्रदान करके किया गया, जो विद्यालय की ओर से उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक था।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां थीं, जिनमें नृत्य, गायन, और प्रेरक नाटिकाएं शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शक दीर्घा का मन मोह लिया और विद्यालय के सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाया। छात्रों की इन प्रस्तुतियों ने नेतृत्व, एकता, और रचनात्मकता के महत्व को उजागर किया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि प्रोफेसर शिशिर चन्द्र उपाध्याय और प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को बैज और अलंकरण पट्टिका प्रदान कर उनकी औपचारिक जिम्मेदारियों को सौंपा। इस अवसर पर स्कूल कैप्टन द्वय श्री पाण्डेय एवं निषांत पाण्डेय, स्कूल वाइस कैप्टन द्वय शुभी सिंह एवं सारांष सेठ, व्योम हाउस कैप्टन द्वय भव्या सिंह एवं विनित कुमार, अग्नि हाउस कैप्टन द्वय अंषुपुरी एवं आर्यन पाण्डेय, सलिल हाउस कैप्टन द्वय निष्बा खान एवं आर्यन, पृथ्वी हाउस कैप्टन द्वय षिवानी यादव एवं रजनीष सिंह, व्योम हाउस वाइस कैप्टन द्वय सपना ओझा एवं आयुष सिंह, अग्नि हाउस वाइस कैप्टन द्वय सेजल द्विवेदी एवं मयंक पाण्डेय, सलिल हाउस वाइस कैप्टन द्वय साविनि सिंह एवं आर्यन तिवारी, पृथ्वी हाउस वाइस कैप्टन द्वय अवंतिका सिंह चन्देल एवं नितिष पाण्डेय, सीसीए कैप्टन द्वय वर्तिका बरनवाल एवं, सीसीए वाइस कैप्टन सृष्टि चैधरी एवं साक्षी मौर्या, डिसिप्लिन कैप्टन निषिल यादव, डिसिप्लिन वाइस कैप्टन माही अग्रहरी एवं षिवम पटेल स्पोर्ट्स कैप्टन मो0 तौकिद, स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन चन्द्र मोहन एवं दिप्ती यादव और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त छात्रों को सम्मानित किया गया। तत्पष्चात विद्यालय के अध्यापक श्री संतोष कुमार विष्वकर्मा द्वारा नियुक्त छात्रों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई।
प्रबंधक विवेक बरनवाल ने अपने प्रेरक संबोधन में छात्रों को विद्यालय के मूल सिद्धांतों-अनुशासन, समर्पण, और नैतिकता पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई, जिसमें उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह ने सभी उपस्थित लोगों में एक गहरी जिम्मेदारी और गर्व की भावना जागृत की।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर शिशिर चन्द्र उपाध्याय ने अपने प्रेरणास्पद भाषण में छात्रों को अनुशासन और मेहनत को जीवन का मूल मंत्र बनाने पर जोर दिया उन्होंने कहा, “आप सभी युवा देश के भविष्य हैं। आपके कंधों पर न केवल विद्यालय की, बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति और सुरक्षा की जिम्मेदारी है। अनुशासन और मेहनत के बिना कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता।” उनके शब्दों ने छात्रों में उत्साह और प्रेरणा का संचार किया।
प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पांडेय ने सभी नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, और छात्रों के सहयोग की सराहना की, जिनके बिना इस आयोजन का सफल होना संभव नहीं था। विद्यालय के हेड कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों, और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी के मन में देशभक्ति और एकता की भावना को और मजबूत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी कोऑर्डिनेटर संगीता शर्मा, वाहीदा बानो के साथ सुप्रिया त्रिपाठी, प्रणव कुमार दुबे एवं सभी शिक्षकगण, और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]