एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज में धूमधाम से हुआ वृक्षारोपण*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज में धूमधाम से हुआ वृक्षारोपण
— प्रधानाचार्या सपना सिंह ने दिया पर्यावरण संरक्षण का प्रेरणादायी संदेश
चौक बाजार,महराजगंज
पर्यावरण वह धरोहर है जो हमें प्रकृति से मिलती है, इसकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है”, उक्त प्रेरणास्पद बातें दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज,चौक बाजार की प्रधानाचार्या सपना सिंह ने विद्यालय परिसर में “जन आंदोलन एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहीं।
उन्होंने कहा कि आज का युग अत्यधिक आधुनिक होते जा रहा है, जिससे प्रकृति उपेक्षित होती जा रही है। लगातार बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन की समस्या को देखते हुए अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। एक व्यक्ति द्वारा प्रति वर्ष एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाना न केवल एक श्रद्धांजलि है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य की नींव भी है।
इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं, शिक्षकगण और छात्राएं सक्रिय रूप से पौधारोपण में सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम में विपिन कुमार, आनन्द कुमार शुक्ल, संदीप यादव, शेषमणि विश्वकर्मा, कावेरी जायसवाल, प्रतिभा पांडे, रतनप्रिया मिश्रा, सरिता मिश्रा, गिरिजेश शर्मा, कमलेश वर्मा समेत सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
