🎤 विधायक जयमंगल कन्नौजिया बोले – “एकाग्रता ही सफलता की कुंजी”

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पं. दीनदयाल इण्टर कॉलेज, महराजगंज में भाभा सभागार का लोकार्पण समारोह सम्पन्न
🎤 विधायक जयमंगल कन्नौजिया बोले – “एकाग्रता ही सफलता की कुंजी”
📘 डीआईओएस प्रदीप शर्मा ने कहा – “समय प्रबंधन ही सफलता का मूल मंत्र”
चौक बाजार,महराजगंज
पं. दीनदयाल इण्टर कॉलेज में बुधवार को शिक्षा और नवाचार की दिशा में एक और मील का पत्थर जुड़ गया, जब कॉलेज परिसर में भव्य भाभा सभागार का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में विधायक ने छात्रों को एकाग्रता व गंभीर अध्ययन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, “प्रतिस्पर्धा के इस युग में गहराई से विषयवस्तु का अध्ययन कर ही सफलता संभव है।” उन्होंने नवनिर्मित सभागार की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा, “सफलता का मार्ग समय प्रबंधन से होकर गुजरता है। विद्यार्थियों को हर विषय को समान महत्त्व देते हुए अध्ययन करना चाहिए।”
कार्यक्रम की अगली कड़ी में संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने स्वागत संबोधन देते हुए बताया कि संस्था विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस वातावरण देने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। स्मार्ट बोर्ड से सुसज्जित कक्षाओं के बाद अब सभागार का निर्माण इसी दिशा में एक सशक्त कदम है।
छात्रा रिदम एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने समारोह को भावनात्मक ऊँचाई दी। इसके पश्चात विभिन्न कक्षावार मॉनिटर, ग्रुप कैप्टन, अकादमिक हेड, डिसिप्लिन हेड एवं कल्चरल हेड को ध्वज अलंकरण किया गया।
समारोह में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, सिटीजन फोरम के विमल कुमार पाण्डेय, शमशुल हुदा खान एवं डॉ. शांतिशरण मिश्र (पीजी कॉलेज, महराजगंज) ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की और विद्यार्थियों से अनुशासन एवं संस्कार के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कार्यरत है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
