*ईटहिया मेले में झूले से गिरकर नेपाली युवक की मौत, प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ईटहिया मेले में झूले से गिरकर नेपाली युवक की मौत, प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल*
प्रदीप चौधरी संवाददाता निचलौल
निचलौल(महराजगंज)निचलौल क्षेत्र के ग्राम ईटहिया स्थित शिव मंदिर परिसर में शनिवार को लगे मेले में बड़ा हादसा हो गया। नेपाल के नवलपरासी जिले के सुस्ता वार्ड नंबर 5 निवासी 30 वर्षीय युवक विवेक पोखरेल तेज रफ्तार ब्रेक डांस झूले से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के कुछ घंटों बाद इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब एक बजे विवेक झूले का आनंद ले रहा था, तभी झूले की तेज गति के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा। सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निचलौल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान विवेक की हालत लगातार बिगड़ती गई और उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया ।पहले भी हो चुका है हादसा, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी मेले में ‘मौत का कुआं’ झूले पर करतब दिखाते समय एक अन्य युवक भी गिरकर घायल हो गया था। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी जारी रही और झूले संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आखिर प्रशासन इस तरीके के जो खतरनाक झूला वगैरा हैं उसको चलाने के लिए क्यों इजाजत दे रखी है, क्या इन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। विवेक के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है विवेक के पास एक करीब 4 साल का बालक भी है। फिलहाल अब प्रशासन इनके ऊपर क्या कार्रवाई करता है यह भी पता नहीं चल सका है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
