*प्रधान और रोजगार सेवक पर मनरेगा धन के दुरुपयोग का आरोप,*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*प्रधान और रोजगार सेवक पर मनरेगा धन के दुरुपयोग का आरोप,*
महराजगंज नौतनवा
ग्राम रामनगर के निवासी मंसूर खान पुत्र नजीर अहमद ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक गंभीर प्रार्थना पत्र सौंपकर ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक पर मनरेगा योजना के अंतर्गत बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है।
प्रार्थना पत्र में मंसूर खान ने स्पष्ट किया है कि रोजगार सेवक आलम व ग्राम प्रधान कृपाल के मिलीभगत से मनरेगा के तहत रसीयावन के खेत से सुखदेव के घर तक मिट्टी कार्य की फर्जी एंट्री दिखाकर लगभग 5,85,531 रुपये का भुगतान दर्शाया गया है।
मंसूर खान के अनुसार, कार्यस्थल पर वास्तव में कोई कार्य नहीं हुआ है और जो नाम दर्ज किए गए हैं, वे एक ही परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पूरे मामले को छिपाने के लिए गलत रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह किया गया है।
आवेदक ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर ग्रामवासियों के सामने सच्चाई लाई जाए तथा फर्जी ढंग से खर्च की गई सरकारी धनराशि की रिकवरी सुनिश्चित की जाए।
ग्रामीणों में इस प्रकरण को लेकर नाराजगी देखी जा रही है और सभी संबंधित अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
इस संबंध उप जिलाधिकारी नौतनवा नवीन कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
